हरमनप्रीत की हैट्रिक से हारा वेल्स, भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
बर्मिंघम:भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरी जीत मिली। उसने वेल्स को 4-1 से हराया। हालांकि 60 मिनट के इस खेल के दौरान वेल्स के खिलाड़ी मैदान में काफी एक्टिव नजर आए पर अनुभव की कमी और खराब रणनीति का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की चार मैच में तीसरी जीत है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर में किए 2 गोल
कनाडा के खिलाफ मिली पिछली जीत की तरह वेल्स पर मिली जीत के भी सबसे बड़े नायक हरमनप्रीत सिंह रहे। हालांकि पहले क्वॉर्टर में दोनों में से किसी टीम ने कोई गोल नहीं किया, शुरुआती 15 मिनट के बाद स्कोरलाइन 0-0 रहा। दूसरे क्वॉर्टर के शुरू होते ही भारतीय टीम ने जमकर अटैक किया और इस अटैक का नेतृत्व किया डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने। उन्होंने इस क्वॉर्टर में बैक टू बैक दो गोल दागे और भारत को 2-0 की लीड दिला दी। भारत की ओर से ये दोनों गोल डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने किए।
हरमनप्रीत ने तीसरे क्वॉर्टर में पूरी की गोल की हैट्रिक
तीसरे क्वॉर्टर में सिर्फ एक गोल हुआ, जो भारत ने किया। भारतीय टीम की ओर से ये गोल एकबार फिर हरमनप्रीत सिंह ने किया। ये इस मुकाबले में उनका तीसरा गोल था जिसे उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक से दागा। गोल की इस हैट्रिक के साथ जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक खेले चार मैच में हरमनप्रीत के 9 गोल हो चुके हैं।
खेल के चौथे क्वॉर्टर में भी सिर्फ एक गोल हुआ। ये गोल भारतीय टीम के लिए फॉर्वर्ड पोजीशन से खेलने वाले गुरजंत सिंह ने किया। मैच के खत्म होने के पांच मिनट पहले वेल्स की टीम ने पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल करके स्कोरलाइन को 4-1 कर दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
भारत को 4 मैच में मिली 3 जीत
इससे पहले कनाडा के खिलाफ हुए मुकाबले में हरमनप्रीत ने दो गोल किए थे। भारत ने इस मुकाबले में कनाडा को 8-0 से हराया था। इस मैच में भी गोल का खाता पहले क्वॉर्टर में हरमनप्रीत ने ही खोला था। उन्होंने इस मैच में अपना दूसरा गोल चौथे क्वॉर्टर में किया था। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे मैच को कप्तान मनप्रीत सिंह की भारतीय टीम ने ड्रॉ खेला था।
मुक्केबाज सागर ने जीता क्वॉर्टरफाइनल बाउट, भारत का एक और पदक पक्का
भारतीय मुक्केबाज सागर ने 92 किग्रा सुपर हेवीवेट कैटेगरी के क्वॉर्टरफाइनल में सेशेल्स के मुक्केबाज को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया। इस जीत के साथ मुक्केबाजी में भारत के लिए छठा पदक पक्का हो गया।
अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीता क्वॉर्टरफाइनल मैच
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया है। उन्होंने 48-51 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी के पुरुष क्वॉर्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को 3-0 से शिकस्त दी।
किदाम्बी श्रीकांत ने जीत से किया आगाज
किदाम्बी श्रीकांत ने मेंस सिंगल्स के अपने राउंड ऑफ 32 मुकाबले को सीधे गेम्स में जीत लिया है। भारतीय शटलर ने इस मुकाबले में यूगांडा के डेनियल वानागालिया को 21-9, 21-9 से हराया।
पीवी सिंधु की जीत से शुरुआत
भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स में जीत के साथ आगाज किया है। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में मालदीव की फातिमा नबाहा को सीधे गेम्स में 21-4, 21-11 से हराया।
मंजू बाला ने किया क्वॉलीफाई
भारतीय महिला हैमर थ्रो एथलीट मंजू बाला ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। वह क्वॉलीफाइंग राउंड में 59.68 मीटर की दूरी के साथ स्टैंडिंग्स में 11वें स्थान पर रहीं।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\