Warning of BJP leader : पुलिस और निगमकर्मी समझ लें, ये व्यापारिक शहर है यहां आतंक न फैलाएं

भाजपा नेता गोविंद मालू ने नगर निगम और पुलिस को सख्त भाषा मे चेताया

1095

Indore : इंदौर की पहचान जनसहयोग और दानशील शहर के रूप में है जिसने विपदा में अपनी थैली खोली है। संकट में साहस और संवेदना दिखाते हुए सहयोग की बांहें फैलाई हैं। इसलिए पुलिस व नगर निगम प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा आए दिन व्यापारियों को अकारण धमकी प्रताड़ना देने के कई मामले आए हैं, पर इंदौर में यह नहीं चलेगा।

ये चेतावनी खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और BJP के वरिष्ठ नेता गोविन्द मालू ने दी। उन्होंने कहा कि सियागंज, रानीपुरा, महारानी रोड जैसे महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्रों का राजस्व में बड़ा योगदान रहा है। वहां अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करने का रवैया ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरवटे बस स्टैंड का पुनर्निर्माण समय पर पूरा न कर और पुराने रूट की बसें न चलाकर सिटी बस चलाने की योजना बनाने से भी व्यापारियों के समक्ष व्यावसायिक संकट खड़ा हो गया है, जो निगम प्रशासन की हठधर्मिता का परिचायक है।

संपत्ति कर संग्रहण के लिए भी छोटे व्यापारियों को बगैर सूचना दिए दुकान पर निगमकर्मी ताले लगा रहे हैं। पर, बड़े बकायादारों को छू भी नहीं रहे हैं। स्मार्ट सिटी के विकास में अपनी जमीन देने के बाद टीडीआर नहीं देकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के लिए अपनी दुकानों और मकानों को तोड़कर जमीन देने वाले मालिकों को नए नक्शे पास करवाने पर Smart City के नए प्रावधानों के नाम पर चार गुना फीस वसूलना मनमानापन है। इसी तरह RE-2 के विकास के लिए बेटरमेंट चार्ज जैसा जजिया कर लगाना अन्याय व अतर्कसंगत है।

कोठारी मार्केट में मेट्रो के लिए एक हजार दुकानदारों पर मनमानेपन की तलवार लटकाना भी शहर की तासीर के खिलाफ़ है। प्रशासन डर, भय आतंक न फैलाए। शहर की जनता का हित हमारे लिए पहले है, अधिकारी कर्मचारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।