Wastage of Food at Wedding: शादी में खाने की बर्बादी से बचने के लिए शख्स ने कुछ यूँ किया , वीडियो देख सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

अपनी शादी में फूड बैंक को खाना दान करने से बेहतर और क्या हो सकता है

742

Wastage of Food at Wedding:शादी में खाने की बर्बादी से बचने के लिए शख्स ने कुछ यूँ किया , वीडियो देख सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

 प्लेट में खाना छोड़ना भी लोगों  में अपनी शान बताने का माध्यम बन गया है ,कि देखिये हमारी इस खाने में रूचि नहीं है,या जरुरत से ज्यादा भर लो और अरुचिकर कह कर फेंकदेते है . शादियों में अक्सर देखने को मिलता है कि, लोग जितना खाते नहीं उतना प्लेट में लेकर बर्बाद कर देते हैं और आखिर में इस प्लेट को डंपिंग के लिए रख देते हैं. ऐसे में खाना डस्टबिन में चला जाता है.

download 2

इन दिनों एक शादी के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बचे हुए खाने को फेंकने की बजाय लोग दान करते दिख रहे हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ गई है.

Dance Video Viral: बच्चा गिर गया, महिला प्लेटफार्म पर करती रही धमाकेदार डांस! 

शादी में दिखा अनोखा सिस्टम

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में खाना खाने के बाद एक शख्स डंपिंग टब में प्लेट रखने जा रहा है, तभी एक शख्स उसे रोक देता है और सामने लगे स्टॉल की ओर इशारा करता है. सामने एक टेबल पर कई सारे बॉक्सेज लगे दिखते हैं, जिन पर डिशेज का नाम लिखा है. शख्स अपनी प्लेट में से एक-एक कर बचे हुए खाने को उन बॉक्सेज में डालता है. चिकन, बिरयानी, रोटी जैसे सभी डिश बॉक्सेस में रखने के बाद जब वह जा रहा होता है, तो वहां खड़ा शख्स उसे एक फूल देता है और हाथ मिलाकर उसका शुक्रिया अदा करता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, हर शादी में ऐसा सिस्टम होना चाहिए.

 

Bride Groom Video:सुनिए शादी के वचन और दूल्हे के जवाब,मंडप में बज गईं तालियां