देखिये वीडियो : क्या आप भी किचन में लेकर जाते हैं मोबाइल?

1126

क्या आप भी किचन में लेकर जाते हैं मोबाइल? ये Video देखने के बाद भूलकर भी नहीं करेंगे ये गलती

मोबाइल चूंकि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, इसलिए कई बार इसकी वजह से इंसान की जान खतरे में पड़ जाती है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना मोबाइल में कुछ देखे किचन में खाना नहीं बना पाते. उन्हें कुछ न कुछ एंटरटेनमेंट कुकिंग करते वक्त भी चाहिए. हालांकि किचन में मोबाइल का इस्तेमाल करने से हर किसी को बचना चाहिए. क्योंकि किचन में गैस होती है और इससे खतरा पैदा हो सकता है.

Never Use Mobile In Kitchen Even By Mistake Watch This Shocking Viral Video | क्या आप भी किचन में लेकर जाते हैं मोबाइल? ये Video देखने के बाद भूलकर भी नहीं करेंगे

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन में मोबाइल के साथ जाना शख्स को कितना भारी पड़ गया है. जरा इस वीडियो को देखिए. एक शख्स गैस को फिट करने की कोशिश में जुटा हुआ है. वो कई बार गैस को लगाने की कोशिश करता है. लेकिन एकाएक गैस लीक करने लग जाती है. गैस को लीक होता देख शख्स को कुछ समझ नहीं आता. खतरे का अंदेशा होते ही वो गैस को उठाकर खुद से काफी दूर फेंक देता है और अपने कुत्ते को लेकर वहां से भाग जाता है.

लीक होने लगी गैस

 

 

 

 

 

ब्लास्ट के पीछे क्या रही वजह?

वीडियो को देखकर यह साफ-साफ समझा जा सकता है कि मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन कितना खतरनाक होता है. इसके चलते भीषण विस्फोट हो सकता है. जब लीक हो रही गैस का कॉन्टैक्ट फोन से निकलने वाले रेडिएशन से हुआ, तो एक जोरदार ब्लास्ट देखने को मिला. अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि किचन में फोन ले जाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.

जैसे ही शख्स वहां से भागता है, गैस तेजी से लीक करना शुरू कर देती है. जाते-जाते शख्स एक बड़ी गलती कर जाता है. वो अपना फोन किचन की स्लैब पर रखकर भूल जाता है. गैस लीक होने की वजह से पूरे किचन में धुआं-धुआं होने लगता है. जैसे ही धुआं मोबाइल के संपर्क में आता है, ठीक तभी एक जोरदार ब्लास्ट हो जाता है. ब्लास्ट की ये घटना किचन में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.