Water Hyacinth Will Make Fertilizer : जलकुंभी निकालकर खाद बनेगी, किसानों को बेची जाएगी!

पानी के उपचार के लिए सफाई एवं शुद्धीकरण की योजना बनाई गई!

367

Water Hyacinth Will Make Fertilizer : जलकुंभी निकालकर खाद बनेगी, किसानों को बेची जाएगी!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेयर इन कांउसिल की बैठक ली। बैठक में खंडवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस के लिए पीपीपी मॉडल पर पर्यटन स्थल स्थापित करने, शहर के विभिन्न तालाबों में पीपीपी मॉडल पर तालाबों से जलकुम्भी हटाने और पानी के उपचार के लिए सफाई एवं शुद्धीकरण के लिए योजना तैयार की गई।

इसके तहत शहर के छोटा सिरपुर तालाब, हुक्माखेड़ी तालाब, अन्नपूर्णा तालाब, पिपल्याहाना तालाब, खजराना तालाब, निपानिया तालाब, तलावली चांदा तालाब, टिगरिया बादशाह तालाब, नहर भंडारा, लिम्बोदी तालाब, पिपल्यापाला तालाब में उत्पन्न जलकुंभी को हटाने की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई। इसके तहत उक्त योजना में कन्सेस्नर / इंटरप्रिन्योर जलकुम्भी निकालकर ले जाएगा। उसके बाद उसकी खाद बनाकर पुर्नउपयोग के लिए किसानों को विक्रय जाएगी। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा-2 वार्ड 27 में नंदा नगर रोड पर रिक्त भूमि पर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का 15 करोड की लागत से निर्माण किया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट नगर में 3 गलियों व मेनरोड का जनसहयोग से सीमेंटीकरण, सयाजी होटल के पीछे स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार, केशरबाग ब्रिज के पास नीचे एरिया में पब्लिक सुविधा के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, चाट चौपाटी एवं हॉकर्स झोन का पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उद्यान व घरो के पेड़ों की कटिंग, वेस्ट के निपटान के लिए पीपीपी मॉडल अंतर्गत 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की स्थापना, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम के निर्माण के लिए कंसलेटेंट नियुक्त किया जाएगा।

प्राणी संग्रहालय में प्रवेश द्वार के समीप निजी भागीदारी आधार पर 14-डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण, इन्दौर शहर के विभिन्न तालाबों में पीपीपी (पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप) आधारित मॉडल पर तालाब की जलकुंभी हटाने एवं पानी का उपचार (ट्रिटमेन्ट), पश्चिम रिंगरोड स्थित नर्मदा चौराहे का विकास, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य फेस-2 के संबंध मेे सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

बैठक में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद के सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, जीतू यादव, प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष शर्मा, सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।