Water Supply Affected : Water Supply Affected : बुधवार को शहर के अधिकांश इलाकों में पानी नहीं मिलेगा!

60 से ज्यादा टंकियों से जल प्रदाय नहीं, नर्मदा तृतीय चरण का पंप बंद!

1427

Water Supply Affected : Water Supply Affected : बुधवार को शहर के अधिकांश इलाकों में पानी नहीं मिलेगा!

      Indore : जलूद में 2100 एमएम की एमएस पाइप लाइन के नए इंटेकवेल के पास लाइन फूटने से प्रातः 11.50 पर नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप बंद हो गए। इस सूचना के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर सुधार कार्य शुरू कर दिया गया।

नर्मदा योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप शाम 6.05 पर फिर चालू कर दिए गए। इससे देर रात तक नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर बनने की संभावना है, जिसके बाद नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण की टंकियां भरने का काम किया जाएगा, इस कारण नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की पेयजल टंकियां अपनी क्षमता से कम भर सकेंगी।

जलकार्य प्रभारी ने बताया कि सुधार कार्य होने तथा नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद होने के कारण 28 फरवरी की सुबह शहर की बिजलपुर, मां विहार, स्कीम नं 59, बिलावली, भंवरकुंआ, खातीवाला क्षेत्र, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा, पागनीसपागा, सीपी शेखर नगर, उर्दू मैदान, एमवायएच, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, अम्बेडकर नगर, एमआईजी, त्रिवेणी उद्यान, बजरंग नगर, नंदा नगर रोड नं 13, नंदा नगर नई, नंदा नगर पुरानी की पेयजल टंकियों से जल प्रदाय प्रभावित होगा।

इसके अलावा बर्फ़ानी धाम, जनता क्वार्टर, सुखलिया, वीणा नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नं 54, स्कीम नं 74, स्कीम नं 114 पार्ट-2, नानक नगर, स्कीम नं 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना, प्रगति नगर, बुद्ध नगर, रेती मंडी, सूर्य देव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, ग्रेटर वैशाली, स्कीम न 71, चन्दन नगर, अंबिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, स्कीम न 140, क़ृषि नगर, रेडियो कॉलोनी, भूरी टेकरी, मित्र बंधु नगर, सर्व सुविधा नगर, स्कीम नं 134, साईं कृपा, तापेश्वरी बाग़, समर पार्क, स्कीम नं 114 पार्ट 1, स्कीम नं 78, स्कीम नं 78 स्लाइस 1, स्कीम नं 78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम नं 113, स्कीम नं 136 इलाकों में भी जलप्रदाय प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है।