MP Weather Update : भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग समेत कई जिलों में पानी गिरेगा!

1108
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Bhopal : मध्यप्रदेश का मौसम अभी भी खुशनुमा है। ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी है। गुरुवार को कई जिलों में पानी बरसा और यही स्थिति आज भी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बताते हैं कि अगले 24 घंटे में इन जिलों झमाझम बारिश की संभावना हैं।

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। उज्जैन और इंदौर संभाग के कई जिलों में, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, भोपाल सहित कई जिलों में तेज बौछार पड़ने के आसार है।

साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, चंबल के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई। सीहोर, देवास, ग्वालियर, भिड़, सागर, बैतूल में यलो अलर्ट जारी कर कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र से गोवा के तटों तक ऑफ शोर मानसून रेखा है, जो जल्द ही अपना असर दिखाएगी। मौसम पर अभी भी 3 वेदर सिस्टम असर डाल रहे हैं। जिससे कई इलाकों में अभी भी बारिश का कहर जारी है। मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा से उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश पर बने गहरे के क्षेत्र से सतना, पेंड्रा, झारसुगड़ा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन रहा है।