Weather Alert: केरल और तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश में बारिश के साथ होगा ठण्ड का कहर

MP के उत्तर-पश्चिम इलाकों में ठण्ड और बारिश का असर

2282
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश में अगले दिनों में केरल और तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश में बारिश के साथ ठण्ड का कहर होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी से 30 जनवरी तक उत्तर- पूर्वी भारत बादल बारिश से बदहाल होगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम आदि राज्यों में ठण्ड का कहर बारिश के साथ भी चलेगा। इस बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल, उत्तराखंड में रुक रुक कर हिमपात की स्थिति बनेगी।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 7.20.53 PM

मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में ठण्ड और बारिश का असर अगले कुछ ही दिनों में होगा। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखण्ड, बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रा, गोवा में ठण्डक बनी रहेगी। ये साल भारत के लिए रिकार्डतोड़ सर्दी का रहेगा लेकिन ग्लोबल वार्मिंग [ वैश्विक तापमान में वृद्धि ] का असर गर्मियों में और खतरनाक परिस्थितियां पैदा कर सकता है।