Weather Alert: बादलों का भयानक बवंडर, आधा चायना और भारत का उत्तर-पूर्वी भाग चपेट में, दिल्ली में होगी रात भर बारिश

1010

Weather Alert: बादलों का भयानक बवंडर, आधा चायना और भारत का उत्तर-पूर्वी भाग चपेट में, दिल्ली में होगी रात भर बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

इस साल का सबसे बड़ा बादल बवंडर जिसमें पूरा पश्चिमी चायना और उत्तर पूर्व भारत जकड़े हुए हैं। निश्चित रूप से भारत से कहीं ज्यादा चाइना, भूटान, तिब्बत और प्रभावित हो रहे हैं।

प्रकृति का भयानक रूप सामने नजर आ रहा है। पूरब से उत्तर पश्चिम, उत्तर से फिर पूर्व तक का एक विशालकाय गोल घेरा भारत, चायना, भूटान, तिब्बत और नेपाल को अपनी जकड़ में ले रहा है। चायना का आधा पश्चिमी भाग तबाही का संकेत दे रहा है जहां इस समय तूफानी बारिश हो रही होगी। इस चक्र से नेपाल, तिब्बत और भूटान भी प्रभावित है।

इधर भारत में दो तरफा हमले जारी हैं। उत्तर से पूर्व बुरी तरह जकड़ा हुआ है जिससे अरुणाचल, असम, नागालैंड, मेघालय, बिहार, बंगाल, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और लद्दाख में भारी से भारी वर्षा कई जगह हो रही होगी। दूसरी ओर पूर्वी मानसून भी मिलकर मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिसा, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित सभी दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश कर रहा है।

आज रात मध्य प्रदेश में भी कई जगह भारी बारिश हो सकती है।