Weather Alert: MP में कल से ठंड का जबरदस्त प्रहार, 3 से 5 डिग्री तापमान होगा कम

कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश और हिमपात का दौर शुरू

1904

Weather Alert: MP में कल से ठंड का जबरदस्त प्रहार, 3 से 5 डिग्री तापमान होगा कम

दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट

MP में कल से ठंड का जबरदस्त प्रहार होगा, तापमान 3 से 5 डिग्री कम होने की संभावना है। उधर कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश और हिमपात का दौर शुरू हो चुका है। इससे तापमान में एकदम से कमी होगी जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में सीधा असर करेगी।

ठंड और शीत लहर से दिल्ली में अगले 2 दिन में न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक जा सकता है जो जनवरी में अब तक का सबसे खतरनाक ठंड का प्रहार होगा। जबकि शिमला में पारा न्यूनतम 6 और कश्मीर में माइनस 9, 10 तक जा सकता है।

आज कोहरे का असर पंजाब, यूपी और बिहार तक रहेगा। दिल्ली में दो दिन बाद से फिर छायेगा कोहरा।

इधर राजस्थान में जनवरी माह की सबसे ठंडी रातें 14 जनवरी मकर सक्रांति से शुरू होने वाली है जिसमें पारा सीधे 3 डिग्री न्यूनतम तक जा सकता है। जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर सहित उत्तर पश्चिम राजस्थान में तीव्र ठंड का सर्वाधिक असर रहेगा।

मध्यप्रदेश में कल से ठंड का जबरदस्त प्रहार होगा यहां पारा 3 से 4 डिग्री न्यूनतम हो जाएगा। शीत लहर चलेगी और भोपाल इंदौर के अपेक्षाकृत ग्वालियर में और आसपास के इलाकों में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। यहां पारा दिन में ही न्यूनतम 3 तक जा सकता है।