Weather Alert: हरियाणा और दिल्ली में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी

MP के उत्तर-पश्चिम में आज भी हो सकती है बारिश

517

Weather Alert: हरियाणा और दिल्ली में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में उत्तर दिशा में इस समय चक्रवाती तूफान की स्थिति चल रही है। उत्तर से पूर्व, पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से उत्तर की ओर हवाओं संग बादल बह रहे हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में बारिश की संभावना है। आज हरियाणा और दिल्ली में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम में बादल जमा है। भोपाल सहित इंदौर आदि में आज अच्छी बारिश हो सकती है। इस के अलावा उत्तरी इलाकों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

दक्षिण में बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात अभी भी बाल्यकाल अवस्था में है लेकिन प्रभावी हवाओं संग बादल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में आज भारी से भारी बारिश कर सकते हैं। तमिल नाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है।