Weather Changed : इंदौर में गर्मी पर फिर पानी के छींटे पड़े, तेज आंधी के साथ देर रात बारिश!

आज भी दोपहर बाद तेज हवा और बारिश होने का अंदेशा!

525

Weather Changed : इंदौर में गर्मी पर फिर पानी के छींटे पड़े, तेज आंधी के साथ देर रात बारिश!

Indore : शहर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। बुधवार को दिनभर की तेज धूप के बाद शाम को मौसम बदला और बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने लगी और रात होने तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। देर रात 12 बजे के करीब भी कुछ देर तक तेज बारिश हुई। इससे गुरुवार सुबह का मौसम भी सुहावना महसूस हुआ।

मौसम के जानकारों का कहना है कि गुरुवार को मौसम में कुछ इस तरह से रह सकता है। करीब 30 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है और दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही तापमान में कुछ कमी भी होने का अनुमान भी है।

बुधवार को लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हुआ, पर शाम को मौसम में बदलाव होने लगा। तेज हवाओं के साथ हवा चली और रात साढ़े 8 के बाद शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। तेज हवाओं के चलते कुछ इलाकों में लाइट भी बंद हो गई।
बारिश के कारण पैदल चलने वाले और टू व्हीलर पर चलने वाले चालकों को बारिश से बचने के लिए शेड का सहारा लेना पड़ा। बारिश के कम होते ही लोग वापस अपने गंतव्य पर जाने के लिए निकल पड़े।