Weather Report : नौ राज्यों में बारिश का अलर्ट, UP में जमकर बारिश का अनुमान

पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना

991
MP Weather Update : सतना, रीवा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट

Weather Report : नौ राज्यों में बारिश का अलर्ट, UP में जमकर बारिश का अनुमान

New Delhi : कई राज्यों में भारी बारिश के हालात हैं। कुछ जगह बाढ़ जैसी स्थिति है। गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते अब तक कई लोगों की जान चली गई। आने वाले दिनों में बाढ़ का खतरा है। कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इसके सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव के चलते उत्तराखंड में  तीन अगस्त तक और हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई तक भारी बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश या बिजली गिरने की संभावना है। आज उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश

पूर्वी भारत में भी मानसून की बारिश की रफ्तार तेज होगी। दो अगस्त तक बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में  आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं आज और कल ओडिशा, बंगाल के गंगीय पश्चिम क्षेत्र में तेज बारिश होगी। इसके अलावा अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल , सिक्किम, असम ,मेघालय और नागालैंड, मणिपुर में बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अयोध्या, शामली, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर सहारनपुर, कासगंज, मैनपुरी, अमेठी, जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ और बरेली में भी तेज बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कानपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से आफत

पुंछ में भारी बारिश से पुलस्त्य नदी में आई बाढ़ में फंसे 26 लोगों को सेना और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला। कई इलाकों में खेतों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान मक्की की फसल भी बह गई।

बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन जिलों में बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर,अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में आवाजाही 

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 17 बिजली ट्रांसफार्मर और 12 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं। शिमला, मंडी, सिरमौर और ऊना में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक बादल झमाझम बरसे। बारिश के चलते प्रदेश में नौ मकान और आठ गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुए हैं।  रविवार को भी प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।पिंजौर के पास उफान पर आई खड्ड से बद्दी सड़क जाम रही।