Weather Today: MP में बादलों के चक्राकार से आज से कई स्थानों पर होगी तेज बारिश, 26-27 जुलाई को इंदौर- भोपाल बेल्ट में भारी बारिश के आसार

721

Weather Today: MP में बादलों के चक्राकार से आज से कई स्थानों पर होगी तेज बारिश, 26-27 जुलाई को इंदौर- भोपाल बेल्ट में भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

आज भारत के मध्य भाग से दक्षिण भाग तक आज बादलों की स्थिति चक्राकार हो रही है। उत्तर- पूर्व भारत से बादल उतरकर असम, अरुणाचल से बिहार, यूपी, एमपी तक पहुंच रहे हैं। वहीं, दक्षिण की हवाएं बादलों को पश्चिम से पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी से मिला रहीं हैं। इससे तेलंगाना, आंध्रा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में भी असर है। जबकि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी बादल छाए हुए हैं यहां भी सामान्य से तेज बारिश के आसार हैं। गुजरात और राजस्थान के पूर्वी हिस्से में बारिश होगी, दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर बारिश होगी। जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा में भी बारिश की संभावना है। इंदौर में बादल छाए रहेंगे रिमझिम और हल्की बारिश की संभावना रहेगी। 26/27 को इंदौर भोपाल बेल्ट में भारी बारिश के आसार प्रबल हैं।