Weather Today: MP में आज ग्वालियर,भोपाल, जबलपुर सहित उत्तर – पश्चिम भाग में भारी वर्षा, उत्तर भारत में तेज बारिश

432

Weather Today: MP में आज ग्वालियर,भोपाल, जबलपुर सहित उत्तर – पश्चिम भाग में भारी वर्षा, उत्तर भारत में तेज बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

 भारत के उत्तरी और उत्तर पूर्व दिशा से बादलों का आगमन तेजी से हो रहा है। उत्तरी भाग के कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में इसका गहरा असर तेज बारिश से हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के बादल पाकिस्तान से भारत की ओर चल रहे हैं, जबकि भूटान और नेपाल और चीन के रास्ते भारत के उत्तर – पूर्व राज्यों में बादल भारत की ओर अग्रसर है।

आज असम, अरुणाचल, मेघालय सहित उत्तर – पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश की संभावना है, वहीं बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी कई जगह तेज बारिश की संभावना है। भारत के आधे निचले हिस्से में बादलों का प्रवाह पूरब और पश्चिम दोनों दिशा से हो रहा है। इससे महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल इन सभी राज्यों में बारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है।

मध्य प्रदेश में अभी पूरी तरह उत्तर – पूर्वी मानसून से बारिश का दौर चल रहा है।आज प्रदेश के उत्तर और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश का अंदेशा है, खासकर ग्वालियर, भोपाल, रीवा, सागर, जबलपुर, में तेज और व्यापक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा दोपहर बाद उज्जैन, इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन आदि स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है।