Weather Update: एक साथ तीन चक्रवातों से बदल रहा है मौसम

1220

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

दक्षिण महासागर में इस समय तीन चक्रवात सक्रिय हैं जो आस्ट्रेलिया से मेडागास्कर के बीच मौसम की उथल पुथल को भारत में भी प्रभाव जमा रहे हैं। इस कारण भारत के अंडमान निकोबार द्वीप में घनघोर बारिश कई जगह हो रही है जबकि दक्षिण राज्यों से लेकर महाराष्ट्र तक बादल छाये हुए हैं जिसका असर मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग, छत्तीसगढ़ और ओडिसा तक हो रहा है।
इधर पश्चिमी दिशा से आ रहा नया विक्षोप अगले तीन दिनों में फिर कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल और उत्तराखंड में क्रमशः बारिश और हिमपात की स्थिति बनाएगा। मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव दिन रात में पूरे महीने रह सकता है। कुछ दिनों में ही बादलों से कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है।