Weather Update: 2 सक्रिय चक्रवात दाना और क्रिस्टीना में होगा टकराव, उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का खतरा

423

Weather Update: 2 सक्रिय चक्रवात दाना और क्रिस्टीना में होगा टकराव, उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का खतरा

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत की पूर्वी दिशा में दो चक्रवात हैं। एक बड़ा चक्रवात *क्रिस्टीन* भारत की पूर्वी दिशा यानी मनीला और फिलिपींस के बीच से शुरू होकर बढ़ते बढ़ते यह वियतनाम लोस तक आएगा और थाईलैंड के नजदीक आकर समाप्त होगा। इसके प्रभाव से ही बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात *दाना* और तेजी से भारत की ओर बढ़ेगा। अभी यह चक्रवात जिसका नाम दाना है, बंगाल की खाड़ी में है।

ताजा सैटेलाइट (सुबह 8 बजे) से पता चल रहा है कि अभी भी इसकी दिशा तय नहीं है लेकिन इतना तय है कि यह भारत को नुकसान पहुंचाएगा। क्योंकि शुरुआत इसकी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी दिशा से हुई थी। बाद में यह खाड़ी के दक्षिण की तरफ बढ़ा और फिर पश्चिम की तरफ मुड़ते होते हुए अभी यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसलिए जब तक इसकी दिशा तय नहीं होगी यह कहना मुश्किल है कि यह पश्चिम बंगाल से टकराएगा या उड़ीसा से टकराएगा। लेकिन आज शाम तक इसकी सही दिशा निश्चित हो सकती है। यदि यह उत्तर दिशा की तरफ बढ़ेगा तो पश्चिम बंगाल समेत पूर्वी राज्यों को भारी नुकसान देगा और यदि यह पश्चिम में बढ़ा तो उड़ीसा की तरफ टकराएगा, तो फिर उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश को प्रभावित कर सकता है।

मध्य प्रदेश में अभी मौसम की स्थिति भ्रमित है। पिछले 24 घंटे में दक्षिणी हवाओं के साथ आ रहे बादलों ने प्रदेश में घुसकर पश्चिमी इलाके में कुछ जगह अनायास वर्षा की है। आज पश्चिम द्वार से राजस्थान के रास्ते बादल मिल रहे हैं, वहीं दक्षिण से भी बादल मिल रहे हैं। इस तरह दो दिशाओं से बादलों का आवागमन चल रहा है जो अनायास वर्षा को जन्म दे रहे हैं। अगले 3 दिन में बंगाल की खाड़ी के चक्रवात का असर भी मध्य प्रदेश को मिल सकता है यदि चक्रवात उड़ीसा से टकराएगा तो फिर भारी बारिश प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हो सकती है।