Weather Update: भारत के पूर्व में 3-3 चक्रवात सक्रिय, 9 सितंबर से बनेगी चाल बारिश की

2069

Weather Update: भारत के पूर्व में 3-3 चक्रवात सक्रिय, 9 सितंबर से बनेगी चाल बारिश की

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में मानसून ठीठक गया है। केवल बादलों का आना-जाना बना हुआ है, लेकिन बारिश की संभावना कई राज्यों में खत्म सी चल रही है।

इस ब्रेक के अगले 10 दिनों में टूटने की संभावना है। आगामी 9 सितंबर से तेज बारिश की चाल बन सकती है। इसका कारण है भारत के पूर्व दिशा में एक साथ तीन-तीन चक्रवात का सक्रिय होना है। इसमें से दो चक्रवात भारत की दिशा की ओर अग्रसर है, इनके प्रभाव से बादलों का प्रवाह भारत के उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ सकता है। साथ ही दक्षिण में भी इसका असर हो सकता है, लेकिन इसमें समय लगेगा।

हालांकि बंगाल की खाड़ी में बादल सक्रिय है जो केरल और तमिलनाडु को अगले 24 घंटे में तरबूतर कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और धूप छांव का खेल चलता रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी बनेगी।