Weather Update: भारत के उत्तर और पश्चिम में चक्रवर्ती बादलों का घेरा बना,अगले 36 घंटों में भोपाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार

MP के पूर्वी क्षेत्र में बारिश की संभावना, पश्चिम में छाएंगे बादल 

1815

Weather Update: भारत के उत्तर और पश्चिम में चक्रवर्ती बादलों का घेरा बना,अगले 36 घंटों में भोपाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के उत्तर पूर्व में बादलों का सैलाब चल रहा है, जिससे पूर्वी राज्यों में बारिश हो रही है। यही बादल घूम कर बंगाल, झारखंड, उड़ीसा तथा पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं बंगाल के पास बन रहा चक्रवाती घेरे से भी बादलों का प्रभाव छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तरी आंध्र प्रदेश और पूर्वी महाराष्ट्र को प्रभावित कर रहा है।

 

मध्य प्रदेश के उत्तर में आज वर्षा का प्रभाव रहेगा। आने वाले 36 घंटे में भोपाल और उसके आसपास भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम क्षेत्र में इंदौर, देवास, खरगोन,बड़वानी, खंडवा आदि में भी जाते हुए बादल बारिश कर सकते हैं। अगले एक दो दिनों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

 

गुजरात में चक्राकार बादल अब केवल पश्चिमी छोर पर केंद्रित है लेकिन यहां भी चक्रवात की स्थिति पैदा हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में बारिश की संभावना रहेंगी।