Weather Update: फिलीपींस के समुद्र में फिर लिया नए चक्रवात ने जन्म, भारत की पूर्व दिशा की ओर अग्रसर

1989

Weather Update: फिलीपींस के समुद्र में फिर लिया नए चक्रवात ने जन्म, भारत की पूर्व दिशा की ओर अग्रसर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

फिलिपींस के समुद्र में एक बार फिर से नए चक्रवात ने जन्म ले लिया है जिसका नाम है मार्स। यह ट्रिपिकल स्ट्रॉम 75 किलोमीटर की रफ्तार से मनीला की ओर आगे बढ़ रहा है। फिलिपींस में प्रभाव छोड़ता हुआ मनीला के शीर्ष से गुजरेगा। संभावना है अगले तीन दिन में यह हनोई में आकर समाप्त हो जाएगा लेकिन इसके प्रभाव से इस समय हनोई में जो बादल छाए हुए हैं वह भारत की तरफ रुख करेंगे।

इस समय बंगाल की खाड़ी में बादल सक्रिय हो रहे है, वहां से वह तमिलनाडु केरल और कर्नाटक, आंध्रा तक फैल रहे हैं। तूफान के असर से तीन दिन बाद से तमिलनाडु में भारी बारिश का अंदेशा है। साथ ही केरल में निरंतर वर्षा होगी।

मध्य प्रदेश में इस माह मौसम लगभग एक सा रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 33, 34 और न्यूनतम तापमान 16-17 तक रहेगा। संभावना है तीसरे सप्ताह में मौसम में परिवर्तन होगा। बादलों के छाने का क्रम बढ़ेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री कम जाएगा।

मावठा (बारिश) गिरने की संभावना पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब दिसंबर पहले सप्ताह तक हो सकती है। फिर भी मौसम में जो उतार चढ़ाव आते हैं उसमें तत्काल परिवर्तन भी संभावित होते हैं।

उत्तर भारत में अभी पश्चिमी हवाएं भारत के शीर्ष से गुजर रही हैं इसलिए ठंड का असर अभी केवल लद्दाख जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश तक महसूस किया जा सकता है। नवंबर के दूसरे सप्ताह, 10 नवंबर से मौसम में यहां परिवर्तन होगा और पश्चिम बादलों के कारण बारिश जम्मू कश्मीर में शुरू हो जाएगी जबकि लेह में बर्फबारी होगी।