Weather Update: छोटा चक्रवात फिर मौसम परिवर्तित कर सकता है, भोपाल में आज हो सकती है हल्की बारिश

367

Weather Update: छोटा चक्रवात फिर मौसम परिवर्तित कर सकता है, भोपाल में आज हो सकती है हल्की बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के पूर्व में वियतनाम के पास समुद्र में पिछले तीन दिनों से चक्रवर्ती हवाओं ने एक छोटे चक्रवात को जन्म दिया है, जिसकी दिशा उत्तर पूर्व की ओर है। इस चक्रवात के कारण उत्तर से पूर्व में जा रहे हैं बादल टर्न लेकर मानसूनी बादलों के संग भारत की ओर तेज बढ़ सकते हैं। इससे संभावना है कि बंगाल की खाड़ी में बादलों का संग्रह और होगा जिससे मानसून को और ताकत मिलेगी।

इधर केरल तट के नजदीक पहुंचे बादल समुद्र किनारे आगे बढ़कर प्री मानसून बारिश महाराष्ट्र तक कर सकते है जो अगले दो तीन दिनों में शुरू हो सकती है।

मध्य प्रदेश में अभी बारिश के कोई आसार नहीं है लेकिन दक्षिण पश्चिम दिशा से कुछ बादलों की खेप मध्य प्रदेश के मध्य से गुजर रही है जिससे भोपाल और आसपास के इलाकों में अचानक हल्की वर्षा हो सकती है।
इंदौर में तापमान 39 और 40 डिग्री के आसपास चलेगा हवाओं का सिलसिला बना रहेगा लेकिन अगले दस दिन के बाद तापमान में फिर वृद्धि संभव है।