Weather Update: MP में आज से बादल विदा

दक्षिण राज्यों में बारिश का खतरा, दक्षिण-पूर्वी भाग में एक साथ तीन चक्रवात सक्रिय

839

Weather Update:
MP में आज से बादल विदा

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मौसम की विचित्रता अभी कायम है जिसने मई माह की गर्मी में भी बारिश और बादलों की संगति ने देश के कई हिस्सों को झकझोरा है। अभी भी भारत के दक्षिण और पूर्वी दिशा में बनते बिगड़ते तीन चक्रवात सक्रिय हैं इसमें से पूर्वी चक्रवात की अगले 48 घंटों में दिशा पुख्ता होने की सम्भावना है।

उत्तर भारत के कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में आज भी बारिश और तूफान की स्थिति बनी हुई है तो दिल्ली, हरियाणा और यूपी में बादल छाये हुए हैं जो पश्चिम से पूर्वी दिशा की ओर अग्रसर करते नजर आते हैं।

वहीं दक्षिणी भाग में सभी राज्यों में बादल बारिश की स्थिति बनी हुई है बल्कि भारत के पूर्वी हिस्से में दो और दक्षिणी हिस्से में एक चक्रवात कायम है जिससे भारत के पूर्वी और दक्षिणी भाग में बारिश, बिजली, तूफान की सम्भावना बनी रहेगी। सबसे ज्यादा खतरा केरल, तामिलनाडु, आंध्रा और कर्नाटक को रहेगा जबकि तेलगांना में भी बारिश अक्सर होती रहेगी।

बात करें मध्यप्रदेश की तो यहाँ केवल उत्तरी और पूर्वी भाग में बादल और दो दिन सक्रिय रहेंगे, जबकि शेष मध्यप्रदेश में आज से बादल विदा की स्थिति में रहेंगे। प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है और आने वाले 5 दिनों में ही इंदौर भोपाल में अधिकतम पारा 40 पार करने वाला है। सम्भावना है कि यदि भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में पनप रहे चक्रवातों की गति भारत की ओर बनी रही तो मध्यप्रदेश में इसका असर दक्षिण-पूर्वी भाग में हलका आ सकता है लेकिन इसकी सम्भावना फिलहाल नहीं है क्योंकि हवाएं पश्चिम और दक्षिण से पूर्व की ओर जाती दिख रही है।

हवाओं की टकराहट पूर्वी चक्रवात से हो सकती है। यदि पूर्वी चक्रवात हावी होता है तो ही उसका असर मध्यप्रदेश में पड़ेगा अथवा नहीं। अगले 3 दिनों में चक्रवातों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।