Weather Update: MP में आज कहीं कहीं बारिश की संभावना,उत्तर – पूर्व में चक्राकार हवाओं से बादलों का बिखराव, पूर्वी दिशा का चक्रवात हुआ विकराल 

85

Weather Update: MP में आज कहीं कहीं बारिश की संभावना,उत्तर – पूर्व में चक्राकार हवाओं से बादलों का बिखराव, पूर्वी दिशा का चक्रवात हुआ विकराल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के उत्तर – पूर्व में बादलों की स्थिति चक्राकार हवाओं से बिखराव की तरफ है। इससे आज बिहार, मेघालय और असम में भारी बारिश की संभावना हो सकती है। इसी प्रकार हवाओं का गोलाकार असर बंगाल की खाड़ी में भी चल रहा है इससे आज तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। वही औसत बारिश आंध्र प्रदेश में हो सकती है।

भारत की पश्चिम दिशा में मानसून आज कमजोर रहेगा। बादल छाए रहेंगे, धूप भी निकलेगी। उत्तर पश्चिम भाग में भी बारिश की धूमिल रहेगी। दिल्ली में आकस्मिक बारिश हो सकती है यहां उत्तर प्रदेश से बादल पहुंच रहे हैं। राजस्थान के पूर्वी दिशा में बारिश की संभावना रहेगी। गुजरात में बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं बरस भी सकते हैं।

मध्य प्रदेश में आज बारिश की संभावना कहीं-कहीं रहेगी। खासकर जबलपुर, भोपाल बेल्ट में बारिश हो सकती है इंदौर में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

भारत की पूर्व दिशा में हनोई के पास चक्रवात अब विशाल अवस्था में आ गया है। यह भारत की तरफ बढ़ रहा है और अगले तीन-चार दिनों में भारत के पूर्वी राज्यों में इसके प्रभाव से तेज बारिश की संभावना बनेगी। हालांकि चक्रवात म्यांमार के पास आकर ठहराव की स्थिति में आ जाएगा, फिर भी भारत के पूर्वी राज्यों को घनघोर बारिश का खतरा रहेगा।