Weather Update:MP में चक्राकार बादलों का घेरा 2 दिन, होगी मूसलाधार वर्षा,चक्रवर्ती बादलों का असर कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी होगा

1367

Weather Update:MP में चक्राकार बादलों का घेरा 2 दिन, होगी मूसलाधार वर्षा,चक्रवर्ती बादलों का असर कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी होगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में चक्रवर्ती बादलों का तांडव आज से देखने को मिलेगा। फिलहाल प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग में भारी वर्ष बारिश की संभावना है। दोपहर बाद यही बारिश मध्य और पश्चिम क्षेत्र में भी देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश में चक्राकार बादलों का घेरा दो दिन तक चल सकता है केवल उत्तरी भाग में थोड़ा कम असर होगा।

मध्य प्रदेश में ये बादल चक्राकार अवस्था में घूम रहे हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र, तेलंगाना प्रभावित हैं, वहीं बादल गुजरात और राजस्थान से होते हुए कश्मीर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा को भी प्रभावित कर रहे हैं।