I.N.D.I.A Anchors Ban: विपक्षी गठबंधन के इस फैसले की NBDA ने आलोचना करते की!

515

I.N.D.I.A Anchors Ban: विपक्षी गठबंधन के इस फैसले की NBDA ने आलोचना करते की!

    New Delhi : टीवी के 14 न्यूज़ एंकर्स के INDIA के बहिष्कार के फैसले की NBDA (न्यूज़ ब्रॉडकास्ट एंड डिजिटल एसोसिएशन) ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये फैसला प्रेस की आजादी को खतरे में डालेगा। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने गुरुवार को टीवी के 14 न्यूज़ एंकर्स की एक लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इन पत्रकारों के कार्यक्रमों में विपक्षी दल अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।

    NBDA ने बयान जारी करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन की मीडिया समिति ने कहा है कि वे कुछ पत्रकारों और एंकर्स के शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि यों को नहीं भेजेंगे। गठबंधन के इस निर्णय से NBDA बहुत व्यथित और चिंतित है। बयान में कहा गया कि इस फैसले ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है।

लोकतंत्र के लोकाचार के खिलाफ

       बयान में यह भी कहा गया कि देश की कुछ शीर्ष टीवी समाचार हस्तियों के शो में भाग लेने से विपक्षी गठबंधन के प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र के लोकाचार के खिलाफ है। ये असहिष्णुता का प्रतीक है और मीडिया की स्वतंत्रता को खतरे में डालता है।

ये आपातकाल के दौर में जाने जैसा मामला

     अपने बयान में आपातकाल के दौर का जिक्र करते हुए एनबीडीए ने कहा कि कुछ पत्रकारों और एंकर्स का बहिष्कार देश को आपातकाल के दौर में ले जाता है। तब प्रेस पर ताला लगा दिया गया था और स्वतंत्र आवाजों को कुचल दिया गया था। NBDA ने विपक्षी गठबंधन से इस फैसले को वापस लेने का आग्रह किया, क्योंकि इस तरह का निर्णय पत्रकारों को डराने-धमकाने और मीडिया की बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने जैसा होगा।

IMG 20230915 WA0003

     इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति के सदस्य पवन खेड़ा ने ये लिस्ट जारी करते हुए कहा था कि रोज शाम पांच बजे से कुछ चैनलों पर नफरत की दुकानें सजाई जाती हैं। हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे। हमारा उद्देश्य नफरत मुक्त भारत है। बड़े भारी मन से यह निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर के शो व कार्यक्रमों में हम भागीदार नहीं बनें। हमारे नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां, फेक न्यूज़ आदि से हम लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे, लेकिन समाज में नफरत नहीं फैलने देंगे।