Weather Update: देश में पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से उत्तर -पूर्व की ओर बादलों का रुख, मध्य प्रदेश में जारी रहेगी वर्षा, छग में भारी बारिश

1109

Weather Update: देश में पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से उत्तर -पूर्व की ओर बादलों का रुख, मध्य प्रदेश में जारी रहेगी वर्षा, छग में भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

चक्रवाती हवाओं का दौर थम गया है। अब हवाएं पूर्व से पश्चिम की ओर हो गई हैं। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग से बादल उड़ीसा, झारखंड होकर छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर क्षेत्र में भारी बारिश करेंगे। यहां से इनका रुख मध्य प्रदेश, गुजरात में होगा।

गुजरात से निकल बादल पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर जाएंगे जिससे गुजरात से राजस्थान और यहां से हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल होते हुए लद्दाख के पूर्वी भाग से तिब्बत की ओर मुड़ जायेंगे। फिर भूटान के रास्ते मुड़कर अरुणाचल, मेघालय, बांग्लादेश होकर बिहार से यूपी को छूते हुए एमपी में पूर्वी बादलों के साथ समाहित हो जाएंगे। उक्त राज्यों, देशों में सामान्य और कहीं कहीं भारी बारिश का अंदेशा है।

मध्य प्रदेश में आज पूर्वी और उत्तर – पूर्वी क्षेत्र से बादलों का समागम होगा। सतना, पन्ना छतरपुर, दमोह, सागर, गुना, शिवपुरी में बारिश होगी। इसके

अलावा पूर्व दिशा से सिंगरौली, सिवनी, जबलपुर, बैतूल में सुबह से दोपहर के बीच और दोपहर से शाम को इंदौर, भोपाल, देवास में बारिश होगी। अभी पश्चिमी भाग में बादल सक्रिय हैं जो धार, महू, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, नागदा आदि में जमे हुए हैं और रिमझिम से सामान्य, तेज बारिश कर रहे हैं।