
Weather Update: हवाओं का रुख उत्तर से मध्य की ओर होने से बढ़ी ठंड , दक्षिण में होगा बारिश का जोर,भोपाल, इंदौर में ठंडी हवाओं का तेज असर!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत में मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है। यहां से हवाओं का रुख मध्य दिशा में उतरने से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश में ठंड का असर शुरू हो गया है। इस सप्ताह में उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
मध्य प्रदेश में बादलों के उत्तर दिशा से उतरने के कारण ग्वालियर भिंड मुरैना में बादल छाएंगे। ग्वालियर में एक डिग्री तापमान घटेगा। लेकिन भोपाल, इंदौर में ठंडी हवाओं का तेज असर होगा। दिन का तापमान भोपाल में सुबह 28, इंदौर में 29 रह सकता है। रात में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक जाएगा।
दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में इस सप्ताह भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह है हिंद महासागर में बादलों का इकट्ठा होना। यहां बादल पूर्वी दिशा से आ रहे हैं, जो धीरे-धीरे हिंद महासागर से भारत के दक्षिणी राज्यों की तरफ बढ़ेंगे। इससे केरल तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला तेज चलेगा।





