Weather Update: MP में ठंड का रिटर्न एक्शन,अगले 7 दिन मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव! 

पश्चिमी विक्षोभ का तेज असर उत्तर भारत में कल से

93

Weather Update: MP में ठंड का रिटर्न एक्शन,अगले 7 दिन मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव! 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

दक्षिणी हवाओं के कमजोर होते ही पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ने से मध्य प्रदेश में जाती हुई ठंड ने फिर दस्तक दे दी है। अब प्रदेश के आधे निचले हिस्से में ठंड 26 जनवरी तक रहेगी, जबकि उत्तरी भाग में ठंड का असर अगले 15 दिन और रहने की संभावना है।

अगले सात दिन मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। न्यूनतम तापमान आज से अगले सप्ताह तक ग्वालियर में 9 से 5, भोपाल 11 से 8 जबलपुर में 11 से 8, इंदौर में 10 से 8 डिग्री तक भी जा सकता है। सर्वाधिक ठंड का असर 24 से 26 जनवरी तक रह सकता है। आज दिन में भी ग्वालियर में 24 तो इंदौर में 25 डिग्री तापमान रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का तेज असर उत्तर भारत में कल से होगा। लद्दाख में बर्फबारी होगी। जो कल के बाद 23 से 28 तक भी चलेगी। कश्मीर में भी 23 से 28 तक, हिमाचल में भी 23 से 25 तक बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में 23/24 को तेज़ बारिश हो सकती है। उत्तर भारत में 23 से 25 के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी बारिश की संभावना हो गई है।