Weather Update: दक्षिण पूर्वी चक्रवात की दिशा तय, आंध्र प्रदेश से टकराता हुआ ओडिशा में खत्म होने की संभावना
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
चक्रवात समुद्र में से अब आंध्र प्रदेश में घुसकर टकराता हुआ और समुद्र के किनारे के इलाकों में तबाही मचाता हुआ ओडिशा में जाकर इसके खत्म होने के संभावना है।
चक्रवात के असर से तमिलनाडु में कर्नाटक में और तेलंगाना में भी असर हो रहा है, जहां कई स्थानों पर बारिश की संभावना है हो रही है।
मध्य प्रदेश में चक्रवात के असर से दिन में गर्मी तो सुबह ठंड का असर हो रहा है। गर्मी की वजह है चक्रवात की दवाओं का टकराना और ठंड की वजह है। पश्चिमी हवाओं का प्रदेश के ऊपरी भाग से होकर निकलना। आज ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना में बारिश की संभावना है। पश्चिम हवाओं के संग बादल पूर्वी राजस्थान से होते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली को भी भिगौते हुए जा सकते हैं।
उत्तर भारत में कश्मीर और लद्दाख में आज भारी बारिश के संभावना है