Weather Update: मानसून के प्रभाव से MP में कहीं ना कहीं रोज होगी बारिश,17 जून से होगी नियमित बारिश

703

Weather Update: मानसून के प्रभाव से MP में कहीं ना कहीं रोज होगी बारिश,17 जून से होगी नियमित बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में मानसून इस समय दक्षिण राज्यों समेत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ उड़ीसा तक फैल गया है और बादलों का सैलाब मध्य प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। अलावा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल तक बादल फैल रहे हैं।

इधर असम, मेघालय और अरुणाचल के आसमान पर चक्राकार बादलों का घेरा अभी भी है, जिससे कई जगह भारी बारिश की आज भी संभावना है।

भारत के उत्तर पूर्व से मानसूनी बादलों का बहाव तेजी से चल रहा है जो बंगाल की खाड़ी में आकर भारत के आधे से अधिक दक्षिण पश्चिम मध्य और पूर्वी भाग में फैलते जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में मानसूनी बादलों का फैलाव हो चुका है जिसके चलते अगले तीन दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि 17 जून से नियमित मानसून की बारिश दक्षिण- पूर्वी क्षेत्र से शुरू हो जाएगी।