

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर – उत्तर भारत में आज तेज बारिश, MP में भी बारिश के आसार
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक रहेगा। आंशिक असर राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और पूर्वी राज्यों में भी रहेगा। बादलों का बहाव अभी पश्चिम से आकर उत्तर भारत में नीचे की ओर याने पश्चिम से मध्य और पूर्वी और दक्षिणी हिस्से तक चल रहा है।
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आकस्मिक बारिश की ग्वालियर से भोपाल, सागर, जबलपुर तक हो सकती है। यहां हवाएं खूब चलेंगी। दो दिन बाद पूरे प्रदेश में 3 डिग्री अधिकतम और 2 डिग्री न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इंदौर में 4 से 7 मई के बीच कभी भी बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत में पूर्वी हवाएं पश्चिमी हवाओं के दबाव में आकर बंगाल की खाड़ी से ही वापस उत्तर पूर्व की ओर लौट रहीं हैं । इससे गर्मी का प्रभाव महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कम होने लगेगा।