Weather Update : इंदौर में साल के औसत का आधा पानी जुलाई में ही बरस गया

जुलाई में औसत से ज्यादा दिन पानी बरसा, 18.5 इंच बारिश हुई

547

Indore : कई साल बाद इलाके में लोग मानसून की संतोषजनक बरसात से खुश हैं। इस बार जुलाई में मानसून मेहरबानी इसी बात से आंकी जा सकती है कि जुलाई के 28 दिन में से 24 दिन बारिश हुई।

चार दिन ऐसे रहे, जब बादल छाए, हलकी धूप निकली, पर पानी नहीं बरसा। जबकि, जुलाई में बारिश के औसत 13 दिन माने जाते हैं।

इस महीने औसत से दोगुना दिन पानी बरसा है। इस मौसम में कुल 18.5 इंच बारिश हुई, जबकि बाकी के तीन दिनों में ये आंकड़ा और बढ़ना तय है।

यही कारण है कि शहर में होने वाली कुल बरसात का आधा पानी इसी जुलाई महीने में बरस गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री रहा।

2016 के बाद जुलाई में इतनी बारिश हो रही है। 2016 के जुलाई में 19 इंच के करीब पानी बरसा था। इस बार जुलाई में अब तक करीब 14 इंच पानी गिर चुका है। वहीं इस सीजन की बात करें तो कुल 18.5 इंच पानी अब तक बरस चुका है। गुरुवार को भी शाम को तेज बारिश हुई।

इस बार जुलाई में 5 तारीख को सबसे ज्यादा साढ़े 3 इंच पानी गिरा था। 14 जुलाई को 73.4 और 18 जुलाई को 53.8 मिमी बारिश हुई।

भूअभिलेख का आंकड़ा पीछे

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 17 इंच बारिश हुई! इस कार्यालय का आंकड़ा हमेशा ही वास्तविक आंकड़े से पीछे देखा गया है। इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक पिछले साल की तुलना में 138.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 5 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।

जिले में इस वर्ष अब तक 429.4 मिलीमीटर (लगभग 17 इंच) औसत वर्षा हुई! जबकि, गत वर्ष इस अवधि में जिले में 291.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 11 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले के इंदौर क्षेत्र में 473 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 397 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष अभी तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 234.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 221.3 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 310.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 313 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 376.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।