

Weather Update : अप्रैल-मई में 35 दिन लू चलेगी, 16 अप्रैल से फिर शुरू होगा गर्मी का प्रकोप!
Bhopal : प्रदेश में पिछले 48 घंटों में मौसम बदलता दिखाई दे रहा है। तीन दिनों तक बादलों की लुकाछुपी के बाद बादल छंटने के बाद 14 अप्रैल से फिर गर्मी बढ़ गई। भोपाल में बीते दिनों अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार की सुबह से आसमान साफ रहा। सूरज की किरणें सीधी पड़ रही हैं। 16 अप्रैल से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्य ई सुरेंद्रन ने बताया मौसम में यह बदलाव कई कारणों से हुआ। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टफ के सक्रिय होने से यह स्थिति बनी है। आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, मार्च माह से गर्मी की शुरुआत हो जाती हैं, जिस तरह से दिसंबर-जनवरी में सर्दी और जुलाई- अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने अप्रैल और मई हैं। इन दो महिनों में 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
प्रदेश में 16 अप्रैल से फिर लू यानी, हीट वेव चलेगी। इससे पहले हल्की बारिश और आंधी का दौर चलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को धार, इंदौर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। प्रदेश के 24 जिलों में मौसम बदला रहेगा।
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर रह सकता है।