Weather Update: राजस्थान में आज कई जगह भारी बारिश, MP में आज से 2 डिग्री तापमान में कमी, 4 दिन तक बनी रहेगी बारिश की संभावना

802

Weather Update: राजस्थान में आज कई जगह भारी बारिश, MP में आज से 2 डिग्री तापमान में कमी, 4 दिन तक बनी रहेगी बारिश की संभावना

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम के मिजाज खतरनाक हैं। साउथ अफ्रीका के केन्या, युगांडा से उठ रही बादलों की कतार सऊदी अरेबिया से होते हुए दो भागों कट रही है। इसमें से एक भारत की ओर तथा दूसरी तुर्कमेनेस्तान, तेहरान, बाक, उज़्बेकिस्तान से होकर उत्तर – पूर्व में कजाकिस्तान और रूस तक जा रही है।

भारत में पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से उत्तर भारत और मध्य प्रदेश की ओर अग्रसर है। आज राजस्थान में भारी बारिश कई जगह हो सकती है। हवाओं का असंतुलन आंधी तूफान की स्थिति पैदा करेगा। हवाओं संग बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में होगी। जबकि यूपी के आधे भाग में बारिश की कहीं कहीं संभावना रहेगी। शाम तक बिहार, अरुणाचल और असम में भी बारिश की संभावना प्रबल रहेगी। जबकि लद्दाख, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश, बर्फबारी के हालात चक्राकार हवाओं से बनेंगे।

मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में दोपहर बाद बारिश की संभावना रहेगी। राजस्थान से बादल ग्वालियर, गुना, भोपाल, रतलाम, मंदसौर, धार, झाबुआ, इंदौर, देवास, उज्जैन से लेकर जबलपुर तक अचानक बारिश की स्थिति पैदा करेंगे। आज दिन भर हवाएं चलने से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कमी आएगी।

पश्चिमी हवाओं संग बादल

राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा होते हुए पश्चिमी बंगाल को छूते हुए चायना की ओर अग्रसर है। आज दक्षिण राज्यों में बादल छाएंगे, बारिश कहीं कहीं संभावित रहेगी।