

Weather Update: UP-MP में चक्रवाती बादलों के उत्पात से भारी बारिश, उड़ीसा में शाम को भारी बारिश, जापान में सोमवार को टकराएगा नया चक्रवात
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के उत्तर – पूर्व में और उत्तर प्रदेश के मध्य भाग के बीच बादलों का आक्रामक रूप चक्राकार स्थिति में आज भारी बारिश करेगा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, रीवा, जबलपुर, भोपाल आदि में तेज हवाओं संग बारिश होगी। जबकि इंदौर सहित पश्चिमी हिस्से में मामूली बारिश होने की संभावना है। यहां दिन भर तेज हवाएं चलेंगी।
गुजरात के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की संभावना है। राजस्थान में आंशिक बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और लद्दाख में भी बारिश होगी।
बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव आज उड़ीसा की तरफ बढ़ेगा, शाम तक भारी बारिश के आसार हैं। तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में रिमझिम से हल्की बारिश की संभावना है।
*जापान में फिर चक्रवात*
ज़ूम सेटेलाइट से पता चलता है कि जापान में एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है जो इस बार जापान के टोक्यो से 100 km प्रति घंटे की गति से टकराकर उत्तर – पूर्व की ओर जाएगा। अभी यह 65km की रफ्तार से जापान की ओर बढ़ रहा है। याने जापान में सुनामी का खतरा अभी भी बना हुआ है। स्मरणीय है कि इसके पूर्व 5 जुलाई को चक्रवात जापान से दूरी पर था, इसलिए कुछ बिगाड़ नहीं पाया था।