Weather Update: MP और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार

768

Weather Update: MP और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से पूर्व से पश्चिम की ओर मानसून का दबाव रहेगा। जिससे इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, खंडवा, बड़वानी, खरगोन आदि सहित कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। कई जगह भारी से भारी बारिश की संभावना भी रहेगी। यह चक्र अगले 2 से 3 दिन चल सकता है। 22 जुलाई को भी प्रदेश के पूर्व से पश्चिम इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

भारत में पूर्व, पश्चिम से लेकर दक्षिण तक मानसून मेहरबान है। पूर्वी राज्यों से लेकर पश्चिम की ओर मानसून का हवाई चक्र चल रहा है, जिससे भारत के कई हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश की संभावनाएं बन रही है। इसके अलावा उत्तर भारत में भी पूर्व से पश्चिम की ओर हवाओं के असर से कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

भारी बारिश का सिलसिला महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी चल सकता है। मानसून पूरी तरह से इन इलाकों में सक्रिय दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह मुंबई में कई बार भारी से भारी बारिश हो सकती है।