
Weather Update: उत्तर- पूर्व भारत में भारी बारिश,MP में पश्चिम सूखा, पूर्व में हल्की बारिश, चक्रवात से बदलेगा मानसून
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
आज भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय में भारी बारिश के आसार हैं। खासकर बिहार में भारी से भारी बारिश हो सकती है। भूटान के रास्ते नीचे उतर रहे बादल मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में, छत्तीसगढ़ में और झारखंड तक फैल रहे हैं। दूसरी ओर भारत के पूर्व में एक चक्रवात 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की दिशा की ओर बढ़ रहा है, कल यह म्यांमार के नजदीक आकर खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके असर से मानसून का रूप बदलेगा और अगले तीन दिन बाद उत्तर- पूर्व भारत में भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में मानसून अभी कमजोर है बिहार के बादल पूर्वी हिस्से में हल्की से सामान्य बारिश कर सकते हैं, वहीं पश्चिमी हिस्सा पूरी तरह से बारिश से मोहताज रहेगा। यहां गर्मी अपना असर दिखाएगी,उमस बढ़ेगी। फिर भी संभावना है 22 – 23 जुलाई को इंदौर सहित पश्चिमी क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सकती है, ऐसी ही संभावना इस महीने के आखिरी सप्ताह में भी नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में अगस्त और सितंबर तक बारिश की संभावनाएं बरकरार रहेगी। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इसके बारे में सटीक अभी कहा नहीं जा सकता है।

इधर पश्चिम भारत में राजस्थान और उत्तर प्रदेश गुजरात में तबाही मचाता हुआ चक्रवात पाकिस्तान की ओर अग्रसर हो गया है फिर भी सामान्य बारिश गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हो सकती है।
दक्षिण भारत में भी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार है, वहीं तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से में आज भारी बारिश की संभावना है।





