Weather Update: पोर्ट ब्लेयर में 5 दिन भारी बारिश,MP में 27 नवंबर तक ठंड का प्रकोप!

597

Weather Update: पोर्ट ब्लेयर में 5 दिन भारी बारिश,MP में 27 नवंबर तक ठंड का प्रकोप!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव हो रहा है। ये बादल दक्षिण पूर्व दिशा से थाईलैंड के फुकेट आइलैंड से पोर्ट ब्लेयर की ओर बढ़ रहे हैं जिससे अगले 5 दिन वर्षा की संभावना है। खासकर 22 से 25 नवंबर के बीच भारी से भारी बारिश का अंदेशा है। आज तमिलनाडु के चेन्नई सहित समुद्री इलाके में भी बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश में ठंड का असर बना हुआ है। पश्चिमी हवाओं से उत्तर भारत से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में ठंड का व्यापक असर है। ठंडी हवाओं का असर 27 तक बना रहेगा फिर बादल आने से तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा। माह के अंत में या दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना टाइम एंड डेट चैनल बता रही है। वेदर की इस चैनल से पूरे प्रदेश में बादलों का असर 28 नवम्बर से लेकर 4 दिसंबर तक रह सकता है। बादलों का व्यापक असर दक्षिण राज्यों से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र और उड़ीसा तक हो सकता है।