
Weather Update: आज दक्षिण राज्यों में तेलंगाना को छोड़कर भारी बारिश , सोमवार को पूर्वी चक्रवात होगा बलशाली
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत की पूर्वी दिशा में फिलिपींस के समुद्रीय आकाश से आ रहा चक्रवात सोमवार की रात 130 km प्रति घंटे की रफ्तार में होगा, तब भारत पर मानसूनी दबाव बढ़ेगा। बादलों का बहाव बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की ओर खासकर रहेगा।
उत्तर पूर्व भारत में चक्राकार बादलों का असर असम अरुणाचल, बिहार, यूपी, बंगाल, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड फैला हुआ है। आज उत्तराखंड में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में तेलंगाना को छोड़कर शेष सभी राज्यों में बारिश का सिलसिला तेज, भारी, सामान्य बारिश से चलेगा।
मध्यप्रदेश में मौसम दिन में कमजोर रहेगा, दोपहर से शाम तक परिवर्तन हो सकेगा। कल कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है। वैसे बारिश की संभावना पूरे अगस्त तक रहेगी।





