Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर तेज बारिश, MP में अगले 4 दिन तेज वर्षा, एक साथ दो चक्रवात पूर्व दिशा में सक्रिय

1065

Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर तेज बारिश, MP में अगले 4 दिन तेज वर्षा, एक साथ दो चक्रवात पूर्व दिशा में सक्रिय

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत में पश्चिमी रास्ते से आकर जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ओर बादलों का सैलाब चल रहा है। सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड में होगा, यहां तेज और भारी बारिश का अंदेशा है। इसके अलावा नेपाल, भूटान से होकर बादलों का यू टर्न असम, अरुणाचल से बिहार, बंगाल, झारखंड से मध्य प्रदेश की ओर लौटकर चल रहा है। साथ ही मप्र से बादलों का बहाव महाराष्ट्र की ओर भी है।

इधर दक्षिण पूर्व के बादल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रा की ओर आ रहे हैं, शाम तक यहां भी कई जगह बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में अभी बादल सक्रिय हैं। भोपाल, इंदौर, देवास, रीवा आदि में बारिश की संभावना है। अलावा 19, 20, 21 सितम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।

भारत की पूर्वी दिशा में एक साथ दो चक्रवात मीरासोल और नांडो फिलीपींस और चाइना के समुद्र में आकार ले रहे हैं।मीरासोल 75 km प्रति घंटे की रफ्तार से चीन में दाखिल होने के साथ रविवार को खत्म होगा लेकिन इसके प्रभाव से भारत के पूर्व और पश्चिम राज्यों में बादलों का दबाव भी बढ़ेगा। इसी के पीछे दूसरा चक्रवात नांडो भी पश्चिम की ओर आ रहा है। याने सितम्बर अंत और अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारत में बारिश की संभावना कई राज्यों में रहेगी।