
Weather Update: MP में जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित दक्षिण पश्चिम में आज भारी बारिश, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात में तूफानी वर्षा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत में वर्षा का त्रिकोणीय असर है। उत्तर – पश्चिमी, उत्तर – पूर्व और दक्षिण – पूर्व से बादलों का असर भारत में हो रहा है। उत्तर – पश्चिमी के बादल कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक तेज चमकीली वर्षा करेंगे। वहीं, उत्तर -पूर्व दिशा से बादल यूपी, बिहार, असम, अरुणाचल,मेघालय, सिक्किम से बंगाल होते हुए झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रा तक को आगोश में ले रहे हैं। इसी प्रकार पूर्व -दक्षिण के बादल तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक पर असर डाल रहे हैं।
मध्य प्रदेश में आज भारी वर्षा का दौर पूर्व से पश्चिम की ओर चलेगा। जबलपुर, इंदौर, देवास, महू, धार, खंडवा आदि इलाकों में क्रमशः सुबह से दोपहर और दोपहर से शाम और रात तक बारिश होगी। वहीं भोपाल सहित पश्चिमी भाग में भी सामान्य बारिश का असर रहेगा। दोपहर बाद ग्वालियर बेल्ट में भी बारिश हो सकती है।
भारत के अनेक राज्यों में बारिश का असर इस बार सितम्बर अंत तक बना रहेगा। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि मुख्य बारिश के असर में रहेंगे।
भारत के पूर्व में मनीला से चला चक्रवात अब उत्तर पश्चिम की ओर उठते हुए हनोई की और अग्रसर है इसकी गति 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। इसके असर से भी भारत के उत्तर पूर्व में आगामी सप्ताह तक बारिश का असर तेज हो सकता है, फिलहाल चक्रवात अपने पूर्ण आकार में नहीं है।





