Weather Update: UP, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में आज कई जगह होगी भारी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
बारिश का अब जो रूप नजर आ रहा है वह तत्काल बरसने का है यानी जिस गति से बादल आ रहे हैं उसी गति से वह बरस भी रहे हैं। भारत के उत्तर पूर्व में बादलों का चक्राकार घेरा उत्तर प्रदेश, बिहार से घुसकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी असर डाल रहा है। वही पश्चिमी हवाएं बादलों को पाकिस्तान से बहाते हुए भारत के पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा राजस्थान में कहीं-कहीं असर डाल रही है।
उत्तर पूर्वी हवाओं के संग यूपी और बिहार से आ रहे बादल मध्य प्रदेश के पूर्व और दक्षिण दिशा में आज कई स्थानों पर बरस सकते हैं वहीं छत्तीसगढ़ में आज फिर भारी बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी से आ रहे बादल तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले सकते हैं। तेलंगाना में आज फिर भारी बारिश की संभावना है।