Weather Update: लेह में जबरदस्त बर्फबारी,न्यूनतम पारा माइनस 9 तक,MP में अगले 2 दिन और बारिश के,बादल रहेंगे 23 अप्रैल तक!

कश्मीर के श्रीनगर में गरजते बादल संग बारिश जारी,भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तेज आंधी के साथ अकस्मात बारिश की संभावना दोपहर बाद!

531
Weather Update

Weather Update: लेह में जबरदस्त बर्फबारी,न्यूनतम पारा माइनस 9 तक,MP में अगले 2 दिन और बारिश के,बादल रहेंगे 23 अप्रैल तक!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत में केवल लद्दाखी पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के चलते अधिकतम पारा माइनस 3 से 5 तक और न्यूनतम पारा माइनस 9 तक पहुंच सकता है। कश्मीर के श्रीनगर में भी गरजते बदल संग बारिश, बर्फबारी की स्थिति है, यहां कल से अधिकतम पारा 22 से सीधे 13 डिग्री आएगा और तीन दिन बाद ही फिर बढ़ जाएगा।

उत्तर भारत में गर्मी का असर अगले 4 दिन बाद शुरू हो जाएगा जब हिमाचल प्रदेश के शिमला में अधिकतम पारा 19 से बढ़ते बढ़ते 27 अप्रैल तक 25 डिग्री हो जाएगा।

देहली में तीन दिन बारिश की संभावना के बीच भी गर्मी खासी चल रही है। लेकिन 18 अप्रैल से यहां भी अधिकतम पारा 38 डिग्री से 27 अप्रैल के बीच 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

राजस्थान में भी बारिश की स्थिति कई स्थानों पर है। 18 अप्रैल के बाद गर्मी अपना असर दिखाएगी और अगले 10 दिन में 41 डिग्री तक पहुंचेगी।

गुजरात अब तपने लगा है। बादल बारिश की अकस्मात संभावना रहेगी। बादलों के संग यहां पर अभी उमस और बारिश की स्थिति बनी हुई है। अहमदाबाद में 16 अप्रैल से ही पारा 40, 41 डिग्री होने की संभावना है, जो बाद में एक दो डिग्री राहत दे सकता है।

Journeys full of Mystery and Adventure 2: गाड़ी के कांच में से देखा तो लगा दूर कोई सफेद कपड़े पहने खड़ा,सामने कब्रिस्तान था”

मुंबई में थोड़ी राहत है। यहां अधिकतम पारा 31 डिग्री तक है जो अगले तीन दिन में 35 डिग्री पहुंचने के बाद फिर से घटने लग जाएगा।

मध्य प्रदेश में अगले दो दिन कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। धूल भरी आंधी, तेज हवाएं बिजली कड़कना और ओले गिरने जैसी स्थितियां बनी रहेगी। भोपाल, इंदौर,जबलपुर में अकस्मात बारिश की संभावना दोपहर बाद बनी रहेगी।

इंदौर में अगले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 35 से बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि 18 अप्रैल से संभव है जबकि अधिकतम पारा 21 से बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इधर दक्षिण महासागर में बादलों की खासी उथल-पुथल है जिसके चलते हैं केरल में लगातार बारिश होगी आज कोच्चि में भारी बारिश की संभावना भी है। इसके अलावा 18, 19 अप्रैल को भी भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वी राज्यों में आज बारिश की संभावना कम रहेगी लेकिन झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़,तेलंगाना और उड़ीसा में बारिश की संभावना बनी रहेगी। दोपहर बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश अकस्मात रूप से हो सकती है।

सरकार 5 लाख पेंशनरों को समय पर महंगाई राहत न देकर आर्थिक हितों पर कर रही कुठाराघात,पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक जोशी ने लगाया आरोप!