Weather Update: MP में आज से अधिकतम और कल से न्यूनतम तापमान में वृद्धि

जानिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में क्या रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान

167

Weather Update: MP में आज से अधिकतम और कल से न्यूनतम तापमान में वृद्धि

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी हवाओं का प्रवाह बना हुआ है इसलिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में आज भी तापमान सामान्य रहेगा, इन इलाकों में भी कल से तापमान में वृद्धि होने लगेगी। कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में मौसम ठंडा बना रहेगा।

दक्षिण भारत में पूर्वी दिशा से बादल केरल के रास्ते आगे बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र से बादल मध्य प्रदेश की ओर अगले 48 घंटों में नजर आएंगे। बारिश की संभावना नहीं है।

मध्य प्रदेश में आज से तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी। 1 अप्रैल से दक्षिण दिशा से आए बादल छाने लगेंगे। अप्रैल पहले सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से बढ़ेगा।

*आज और कल की स्थिति* 

इंदौर में आज 37/18 कल से 38/21, ग्वालियर आज 35/16, कल से 37/17, भोपाल आज 36/17, कल से 37/20