Weather Update: बारिश के साथ ठण्ड का अहसास होगा अगले तीन दिन में

1209

Weather Update: बारिश के साथ ठण्ड का अहसास होगा अगले तीन दिन में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन में बारिश का अंतिम दौर शुरू होने की सम्भावना है जिसका असर 8 से 15 दिनों तक रह सकता है। इसमें पूर्वी बादलों का समावेश भी होगा। साथ ही ठण्ड का अहसास होगा जो स्वास्थ्य के लिए सावधानी बरतने का संकेत भी है।

मध्य प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा खुला रहेगा। शाम को बादल होंगे जबकि पूर्वी हिस्से में बारिश की सम्भावना है।

इधर चक्रवात के ख़त्म होने के बाद भी पूर्वी राज्यों में उसका प्रभाव बना हुआ है। यहाँ बादलों का ध्रुवीकरण और गोलाकार स्थिति बन रही है जिससे तेज़ और भारी वर्षा इन राज्यों में हो सकती है।

लद्दाख में हलकी बर्फ़बारी के आसार हैं। दक्षिण राज्यों में बादल बारिश की स्थिति रहेगी।