Weather Update: जानिए देश और मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा हाल

598

Weather Update: जानिए देश और मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा हाल

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

अगले एक सप्ताह के भीतर कश्मीर में माइनस वन तक पारा होने की संभावना है, जबकि लद्दाख में माइनस 7 तक पारा जा सकता है।

कश्मीर में आज भी वर्षा का दौर रहेगा, जबकि लद्दाख में बर्फबारी होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में बादल छाएंगे, कल वहां भी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में पारा 4 तक जाने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में आज उत्तर पश्चिम में बादल छाए रहेंगे। अगले 3 दिनों में ग्वालियर, मुरैना,चंबल भोपाल आदि में अगले दो-तीन दिन ठंड तेज रहेगी बाद में फिर तापमान सामान्य होने की संभावना है। पंजाब के बनिस्बत हरियाणा और दिल्ली में 2 से 3 डिग्री पारा अगले 2 दिन में गिर सकता है। जबकि आने वाले दिनों में यहां तापमान में वृद्धि हो सकती है।

दक्षिण भारत में तमिलनाडु केरल में बारिश की निरंतर संभावना है।अभी यहां पर दक्षिण सेवा दल उत्तर पूर्व की ओर जा रहे हैं जबकि भारत के पश्चिम द्वार से बादलों की आवक लगातार बनी हुई है जो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,यूपी में खेल रहे हैं। सर्वाधिक बादल कश्मीर लद्दाख हिमाचल में सक्रिय हो रहे हैं।

दक्षिण भारत में लगातार बादलों का आवागमन हो रहा है और आज की स्थिति में वह दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर रुख कर रहे हैं। तमिलनाडु और केरल में बारिश निरंतर जारी रहेगी। जबकि भारत के पश्चिम दिशा से बादलों की आवक लगातार बनी हुई है जो उत्तर भारत से होते हुए उत्तर पूर्व की ओर जा रहे हैं।