Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल-मई में अधिकतम पारा 40-41 डिग्री से अधिक नहीं, बारिश की संभावनाएं

उत्तर - पश्चिम राज्यों को पश्चिमी हवाएं गर्मी को कर रही है नियंत्रित 

225

Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल-मई में अधिकतम पारा 40-41 डिग्री से अधिक नहीं, बारिश की संभावनाएं

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका से बादलों की लहर शुरू हुई है जो उत्तर – पूर्व दिशा की ओर बहते हुए भारत के शीर्ष से गुजर रही है। इसके कारण भारत के उत्तर और पश्चिमी राज्यों में गर्मी विकराल रूप में नहीं आ पा रही है। अधिकांश राज्यों में पारा एकदम से बढ़कर उतरने लगता है और इस घट-बढ़ के कारण दिल्ली, पंजाब हरियाणा में अधिकतम तापमान 41 से उतरकर अप्रैल और मई अंत में 43- 44 डिग्री से अधिक नहीं जा पाएगा। पश्चिमी हवाओं से तापमान में घट बढ़ भी रहेगी और बीच-बीच में बारिश की संभावना भी बन सकती है।

 

इधर दक्षिणी हवाएं भी पूर्व से आकर भारत में उत्तर पश्चिम के बजाय पश्चिमी हवाओं के दबाव से सीधे पूर्व की ओर मुड़ रही है। इस कारण गर्मी का प्रकोप महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में तीव्र नहीं बढ़ पा रहा है। जबकि दक्षिण राज्यों में मई माह के अंत से ही बारिश की संभावना प्रबल हो जाएगी।

मध्य प्रदेश में भी तापमान में घट-बढ़ चल रही है। इंदौर/भोपाल में अप्रैल और मई में अधिकतम तापमान 40- 41 डिग्री तक ही रह पाएगा। जबकि जून से बारिश के चलते तापमान में एकदम कमी आ जाएगी। अप्रैल और मई माह में भी अचानक बारिश के योग बन रहे हैं।