Weather Update: भारत के मध्य से गुजर रहा है चक्राकार मानसून,MP सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में आंधी तूफान के साथ हो सकती है बारिश,कई राज्यों में हो सकती है हवाई यात्रा प्रभावित

954

Weather Update: भारत के मध्य से गुजर रहा है चक्राकार मानसून,MP सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मानसून चक्र इस समय गोलाकार स्थिति में है जो पश्चिम से उत्तर, उत्तर से पूरब, पूर्व से मध्य और मध्य से पश्चिम होकर गुजर रहा है। इसका प्रमुख असर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहा है। अलावा उत्तर भारत, उत्तर पूर्व, मध्य और पश्चिम राज्यों में भी इसी कारण बारिश का असर देखा जा रहा है।

इसके अलावा पूर्वी दिशा से बादल बंगाल की खाड़ी से होते हुए दक्षिण राज्यों सहित महाराष्ट्र को प्रभावित कर रहे हैं।
अगले 10 दिनों में मुंबई में भारी बारिश कई बार हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश या बर्फबारी संभावित है।

मध्यप्रदेश में बारिश का असर लगभग पूरे राज्य में देखा जाएगा सिर्फ उत्तरी दिशा में इसका असर कम रहेगा लेकिन पूरब और पश्चिम तथा दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश के नजारे कई जगह देखे जा सकेंगे। यह सिलसिला भी 3 दिन जारी रहेगा, उसके बाद भी मानसून छाया रहेगा।

राजस्थान के पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, इलाके में कई जगह भारी बारिश का असर देखा जाएगा। गुजरात के दक्षिणी भाग में कम असर रह सकता है। अगले दस दिनों में पंजाब दिल्ली हरियाणा, यूपी में भी खासी बारिश देखी जा सकेगी।

दक्षिण राज्यों समेत महाराष्ट्र में भी बारिश का असर काफी रहेगा अगले दिनों में मुंबई में भारी से भारी बारिश हो सकती है यही हालत तेलंगाना आंध्र प्रदेश में भी देखी जा सकती है। मानसून लगभग पूरे भारत में सक्रिय है उत्तर – पूर्वी राज्यों में इसका असर कम देखा जा रहा है। भारी बारिश के चलते कई राज्यों में हवाई यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।