Weather Update: भारत में पूर्व से पश्चिम तक छाया मानसून, MP में भोपाल सहित कई जगह बारिश के आसार 

524

Weather Update: भारत में पूर्व से पश्चिम तक छाया मानसून, MP में भोपाल सहित कई जगह बारिश के आसार 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मानसून का विकराल रूप भारत के उत्तर – पूर्व राज्यों से चल रहा है, जहां चीन से होते हुए मानसून बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ को पूरी तरह आगोश में लेते हुए महाराष्ट्र के पश्चिमी भाग, पूरे गुजरात और अंत में मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। आज भी गुजरात के आधे पूर्वी हिस्से में जबरदस्त बारिश है वहीं महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्से में मुंबई, पुणे, नासिक, रायगढ़ आदि में भारी बारिश की संभावना बन रही है।

 

छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं झारखंड में रांची सहित अनेक इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इसी तरह उड़ीसा में भुवनेश्वर से लेकर पूरे प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की आशंका है। यहां से बादल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की और भी बढ़ रहे हैं, जहां सामान्य बारिश हो सकती है, जबकि कर्नाटक में घने बादल छाएंगे। केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

 

बात करें उत्तर भारत में तो यहां लद्दाख और कश्मीर में बादल छाए रहेंगे, हिमाचल प्रदेश में बादलों की गड़गड़ाहट बिजली के साथ हो सकती है। उत्तराखंड में बादल छाएंगे यहां बारिश की संभावना बनी रहेगी। दोपहर के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी, वहीं बिहार में भी पटना समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। जबकि उत्तर पूर्वी राज्यों में सभी जगह बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश में मानसून ने अच्छी तरह प्रवेश कर लिया है। खासकर यहां छत्तीसगढ़ से बादल प्रदेश के मध्य और दक्षिणी इलाकों में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश से बादलों का समूह ग्वालियर,भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना से प्रदेश में गहरा रहे हैं। भोपाल को बीच का लाभ मिल रहा है जहां हल्की से सामान्य वर्षा की गुंजाइश है। इंदौर और आसपास के इलाकों में आज अच्छी बारिश हो सकती है और आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका रहेगा, कभी कभार सूर्य के दर्शन भी होंगे।