Weather Update:MP में बादलों संग बढ़ेगी सर्दी, कश्मीर में कल से बारिश

714
Weather Update:MP में बादलों संग बढ़ेगी सर्दी, कश्मीर में कल से बारिश

Weather Update:MP में बादलों संग बढ़ेगी सर्दी, कश्मीर में कल से बारिश

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम आज तो सामान्य रहेगा लेकिन कल से बादलों के साथ सभी बढ़ना भी शुरू होगी। देश के कई भागों में बादल छाए रहेंगे कश्मीर में कल से बारिश शुरू हो गई और हिमपात भी हो सकता है।

भारत की पश्चिम दिशा से बादलों का झुण्ड में आना बरक़रार है इससे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, देहली, UP में बादल छाये रहेंगे।
कल से कश्मीर में तीन दिनी बारिश होगी और बारिश बाद उत्तरी राज्यों में ठण्ड अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगी।
अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश में तीन डिग्री पारा रात में कम हो जायेगा और ठण्ड खासकर भोपाल, ग्वालियर और आसपास में अपना चमत्कार दिखाना शुरू कर देगी।
दक्षिण में हालात जस के तस है याने तमिलनाडु, केरल में बारिश और आंध्रा, कर्नाटक में बादल छाये रहेंगे।